March 20, 2018
नक्सलियों ने दो मज़दूरों को उतारा मौत के घाट
जगदलपुर, 20 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में संलग्र दो मजदूरों की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है।
सूत्रों के अनुसार मर्दापाल से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम आदनार में बीती रात 30-40 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने रैजू कोर्राम और सुदु कोर्राम नामक दो ग्रामीणों से पहले बुरी तरह मारपीट की और बाद में उनकी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।