नये चेहरों को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर-रमन सिंह
रायपुर, 25 मार्च (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव में इस बार छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर नये चेहरों को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में भारी खुशी की लहर है। उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहीं।
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव की 11 सीटों के लिए इस बार नए चहेरों पर दांव खेला है। उन्होंने कहा कि भाजपा में लंबे समय से पुराने नेताओं को टिकट दिया जा रहा था, लेकिन इस चुनाव में छत्तीसगढ़ से नए चहेरों को मौका देकर लोकसभा चुनाव लड़ा जा रहा है, इससे कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर है। डॉ. सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में नए चहेरों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 साल की तुलना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल में हुए विकास को लेकर भाजपा चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता नरेन्द्र मोदी के विकास, भारत के सिपाही नरेन्द्र मोदी के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे। डा. सिंह ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ की 11 सीट पर भाजपा की जीत होगी और केंद्र में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी।