January 3, 2021
अतिथियों के लिए आये जलपान को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के बीच बांट दिया
रायपुर, 03 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बच्चों के प्रति स्नेह का एक मिसाल उस समय देखने को मिला जब वे अतिथियों के लिए आये जलपान को बच्चों के बीच बांट दिए। दरअसल मुख्यमंत्री रायगढ़ से 17 किलोमीटर दूर जुनवानी में नरवा विकास कार्यों का अवलोकन करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के आगमन की आहट पाकर बच्चों का काफिला उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़ा। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से दूर उन्हें थाम लिया। मुख्यमंत्री की नजर जब इस पर पड़ी तो उन्होंने आवाज देकर बच्चों को अपने पास बुला लिया। उनसे स्नेहपूर्वक करीब 10 मिनट तक चर्चा की। अतिथियों के लिए पहुंचे लजीज नाश्ते को बच्चों के बीच अपने हाथों से बांट दिए।