Skip to content
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
रायपुर, 19 मार्च (आरएनएस)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 20 मार्च को रायपुर तथा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल 20 मार्च को दोपहर 12 बजे भिलाई-03, थाना ग्राउंड परिसर हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 12.30 बजे डी.के. कॉलेज परिसर हेलीपेड बलौदाबाजार पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल वहां बलौदाबाजार के गौरव पथ गार्डन में 12.35 बजे से 12.45 बजे तक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम तथा 12.50 बजे से पंडित चक्रपाणी शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज द्वारा आयोजित 04था राज अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात दोपहर 2.35 बजे से विप्र वाटिका में सर्व ब्राम्हण समाज के आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 3.10 बजे डी.के. कॉलेज परिसर हेलीपेड, बलौदाबाजार से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.40 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगे। वे वहां से कार द्वारा प्रस्थान कर 3.50 बजे रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग अंतर्गत ग्राम सेमरिया पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ कबीर पंथी साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रावास भवन का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात अपरान्ह 4.30 बजे ग्राम सेमरिया से रायपुर के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।
About Author
rnsinodl
Translate »