August 6, 2019
गृहमंत्री के जन्मदिन पर सीएम ने दी बधाई
रायपुर, 06 अगस्त (आरएनएस)। राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट एकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा-हमर संघर्ष के संगवारी अउ कैबिनेट मां संग देवइया आदरणीय मंत्री ताम्रध्वज भइया ला जन्मदिन के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ शुभकामना। आपमन के उमर लम्बा राहय आपमन हमेशा स्वस्थ्य रहौ इहि कामना हे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ट्वीटर एकाउंट से प्रदेश से संबंधित विषयों में सिर्फ छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग करते हैं। हाल में जारी इस संदेश में भी उनका छत्तीसगढ़ी प्रेम साफ झलकता है।