विकास की नई ऊंचाईयों को छूने की योजना है-नवा छत्तीसगढ़ : डा. रमन सिंह
बिलासपुर-रायपुर, 06 सितंबर (आरएनएस)। अपने 25वें स्थापना दिवस तक छत्तीसगढ़, स्मार्ट छत्तीसगढ़ होगा, खुशहाल छत्तीसगढ़ होगा, समृद्ध छत्तीसगढ़ होगा। नवा छत्तीसगढ़ योजना इन्हीं योजनाओं को पूर्ण करने का अभियान है।
अटल विकास यात्रा के दूसरे चरण में बिलासपुर पहुंचे राज्य के मुखिया डा. रमन सिंह ने उक्त बातें आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। डा. सिंह ने बताया कि नवा छत्तीसगढ़ योजना विकास का एक नया अध्याय लिखेगा। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाईयों को छूएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी लोगों की सहभागिता होगी। उन्नत, स्मार्ट, खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाने सभी की योगदान होगा। नवा छत्तीसगढ़ असल में एक दृष्टि पत्र है, जिसमें अपने स्थापना के 25वें वर्ष में छत्तीसगढ़ कैसा होगा? इसकी कल्पना है। इसे साकार करने के लिए शासन-प्रशासन और जनता सभी एकजुट होकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जीडीपी बढ़ाना, किसानों के लिए और बेहतर योजनाएं संचालित करना, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना, हम सब का सपना है, इसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को विकास की एक नई ऊंचाई तक पहुंचाना ही नवा छत्तीसगढ़ योजना है। उन्होंने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ में सरकार की कोशिश होगी कि राज्य का जीडीपी दोगुनी हो जाए, किसानों को उनकी फसलों की भरपूर कीमत मिले, युवा वर्ग के पास रोजगार उपलब्ध हो।