June 21, 2018
योग स्वस्थ रहने का विज्ञान है : डॉ. सिंह
रायपुर, 21 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत अम्लेश्वर स्थित हार्टफुलनेश सेंटर योगाश्रम में समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम)के दसवे स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सक्षम के छत्तीसगढ राज्य में कार्निया अंधत्व मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. शिवकुमार ने की। इस अवसर पर वहां प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए 400 से अधिक दिव्यांग बालक बालिकाओं ने योग का प्रदर्शन किया। इन दिव्यांग बच्चों को तीन दिन का विशेष योग प्रशिक्षण के समापन दिवस पर किए गए योग प्रदर्शन को गोल्डन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया।