December 5, 2018
24 भाषाओं में पुरस्कार की घोषणा
नई दिल्ली,05 दिसंबर (आरएनएस)। हिन्दी की प्रसिद्ध लेखिका चित्रा मुद्गल समेत 24 लेखकों को बुधवार को वर्ष 2018 के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार की घोषणा की गई। उर्दू में साहित्य अकादमी का अवार्ड रहमान अब्बास और अंग्रेजी में अनीस सलीम को मिला। अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में निणार्यक समिति ने इन पुरस्कारों को मंजूरी दी। हिंदी लेखिका चित्रा मुद्गल को उनके उपन्यास नाला सोपारा पोस्ट बॉक्स नो 203 को पुरस्कार के लिए चुना गया। पुरस्कार में प्रत्येक विजेता को एक-एक लाख रुपये, एक प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे। ये पुरस्कार 29 जनवरी को राजधानी में दिए जाएंगे।
००