देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 हजार पार

0-ढाई हजार से ज्यादा लोग बने मौत के शिकार
नई दिल्ली ,14 मई (आरएनएस)। वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत लगातार लॉकडाउन के दौर में है। देश में अब तक कोरोना का प्रकोप 2549 लोगों के लिए मौत का कारण बना है, जबकि कुल कोराना के मरीजों की संख्या बढ़कर 78,003 हो गई है। पिछले 24 घंटे में ही देश में 3722 नए मरीज सामने आए, जबकि इस दौरान कोरोना से संक्रमित 134 लोगों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3722 नए मामले सामने आए हैं और 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है, जिनमें 49,219 सक्रिय हैं, 26,235 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को ओडिशा में 73, आंध्र प्रदेश में 36, कर्नाटक में 11 और राजस्थान में 24 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली में एक दिन में 472 नए मामले
दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 472 नए मामले सामने आए हैं, 187 लोग ठीक हुए हैंं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 8470 पहुंच गई है, अबतक 3045 मरीज ठीक हुए और 115 की मौत हुई है।
केजरीवाल को मिले पांच लाख से ज्यादा सुझाव
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों, दिल्ली में लॉकडाउन में कितनी ढील दी जाए- इस पर अपने सुझाव देने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। पांच लाख से ज़्यादा सुझाव मिले हैं। आपके सुझावों के आधार पर हम केंद्र सरकार को दिल्ली से संबंधित प्रस्ताव भेजेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ज्यादातर लोगों का कहना है कि अभी शैक्षणिक संस्थान नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए। लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए। नाई की दुकान, स्पा, सैलून, सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल अभी नहीं खुलनी चाहिए, इस पर लोगों की सहमति है।
उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बीच बैठक आज शाम चार बजे होगी। बैठक में आप सभी द्वारा दिए गए सुझावों पर चर्चा की जाएगी। दिल्ली में किस हद तक छूट दी जानी चाहिए, ये सुझाव केंद्रीय सरकार को भेजे जाएंगे।
रोहिणी जेल में एक कैदी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली की रोहिणी जेल का एक कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती था और 10 मई को उसका ऑपरेशन हुआ था। वहां उसकी कोरोना जांच भी की गई थी जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई और वह कोरोना पॉजिटिव निकला। इसके बाद 20 अन्य कैदियों और पांच जेल स्टाफ को क्वारंटीन किया गया है। जेल अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »