December 1, 2018
बस्तर के कांग्रेसी राहुल से मिलने दिल्ली गए
जगदलपुर, 01 दिसंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के बाद रिजल्ट की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में चुनाव के हालात और आगामी रूप रेखा को लेकर कांग्रेस पार्टी के हाइकमान ने प्रदेश के दिग्गज को दिल्ली बुलवाया है। प्रदेश के इन लोगों में बस्तर के दिग्गज भी शामिल है। बस्तर के कवासी लखमा, देवती कर्मा, लखेश्वर बघेल, सत्तार अली दिल्ली पहुंचे। यहां दोपहर में पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद शाम को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।