April 13, 2018
छत्तीसगढ़ में भी 14 अप्रैल से चलेगा राष्ट्र व्यापी ग्राम स्वराज अभियान
रायपुर, 13 अप्रैल (आरएनएस) । भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कल शनिवार 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भी ग्राम स्वराज अभियान का शुभारंभ होने जा रहा है। यह अभियान पांच मई तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश की सभी दस हजार 971 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग तारीखों में आठ विशेष दिवसों का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के सभी लोगों से और खासतौर पर ग्रामीणों से ग्राम स्वराज अभियान के कार्यक्रमों में तथा अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत ग्राम सभाओं में शामिल होने का आव्हान किया है।