May 8, 2019
जीएसटी चोरी मामले में लोहा कारोबारी गिरफ्तार
रायपुर, 08 मई (आरएनएस)। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने बुधवार को जीएसटी चोरी के मामले में झारखंड की लोहा कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने आज तेलीबांधा वीआईपी तिराहे स्थित कारोबारी के दफ्तर में दबिश दी और लोहा कारोबारी को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि दो वर्ष पहले भी यहां दबिश देकर टैक्स चोरी पकड़ी थी। इसके बाद बकाया टैक्स की गणना करने के बाद नोटिस जारी किया गया था। साथ ही कारोबारी को जमशेदपुर स्थित जीएसटी दफ्तर में उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया था। लेकिन कारोबारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया। लगातार जारी नोटिस के बाद भी आरोपी द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर आज उसे गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी के खिलाफ जीएसटी चोरी का पुराना मामला कोर्ट में लंबित है और मामले की सुनवाई भी चल रही है।