रायपुर, 25 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में सघन कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत धमतरी जिले में भी टीके के प्रति लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। धमतरी जिले का तरसींवा ग्राम पंचायत एक ऐसा गांव है जहाँ शासन के प्रयासों से 96.6 प्रतिशत ग्रामीण टीके लगवा चुके है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार प्रथम चरण में फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स के साथ साथ 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों का भी टीकाकरण कराया जा रहा है। व्यापक टीकाकरण अभियान चलाकर 30 अप्रैल तक निर्देशित पात्र हितग्राहियो का शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन करने सभी ग्रामों में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित व प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत तरसीवां में 45 साल से ऊपर आयु के 530 लोगों के वैक्सिनेशन के लक्ष्य के विरूद्ध आज की तिथि तक 528 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है, जो कि कुल लक्षित लोगों का 99.96 प्रतिशत है। आज यहां पर ग्रामीण चित्ररेखा गिरी, श्री रोहित, बैसाखूराम, रूखमणि, अवधराम, मनीराम सहित 23 लोगों ने टीकाकरण करा लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उनके मन में टीके को लेकर कदाचित भय था, लेकिन टीका लगवाने के बाद बिलकुल सामान्य स्थिति है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने कुछ दिनों पहले टीकाकरण कराया था, उन्होंने भी इसको सकारात्मक व उपयुक्त बताया, जिसके बाद अब ग्रामीणों के मन में टीकाकरण को लेकर किसी तरह की भ्रांति या संशय नहीं है। इस प्रकार ग्रामीणों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण पर भरोसा जताया है। कुछ लोग स्वयं टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवा रहे हैं, जबकि कुछ ऐसे वयोवृद्ध जो केन्द्र तक आने में सक्षम नहीं हैं अथवा जो इसके महत्व को समझ नहीं पा रहे हैं, उनके घर पर जाकर टीम द्वारा समझाइश देकर वैक्सिनेशन किया जा रहा है। टीकाकरण कार्य में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी, स्थानीय सरपंच-पंच, सचिव, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कोटवार महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
April 25, 2021