July 2, 2019
तलवार व चाकू दिखाकर आम लोगों को डरा रहे दो युवक गिरफ्तार
रायपुर,02जुलाई(आरएनएस)। राजधानी में अपराधी व असमाजिक तत्व बेखौफ होकर राह चलते लोगों को डरा-धमका कर पैसा वसूली व गाली-गलौज कर गुन्डागर्दी कर रहे है। पुरानी बस्ती व गुढिय़ारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तलवार व चाकू जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार तलवार लेकर आम लोगों को आतंकित करते पाये जाने पर पुलिस ने कुशालपुर तालाब के पास से अज्जू सोनी आयु 23 वर्ष पिता रंजीत सोनी को गिरफ्तार कर उसके पास से तलवार जप्त किया है। इसी तरह कबीर चौक रामनगर गुढिय़ारी में चाकू दिखाकर राह चलते लोगों को डरा धमका रहे आरोपी सूरज सिन्हा 36 वर्ष पिता अशोक सिन्हा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक नग चाकू जप्त किया है। दोनों आरोििपयों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत कार्रवाई की गई है।