July 1, 2018
ट्रेलर और कार में हुई जबरदस्त टक्कर , पटवारी और उसके दोस्त की हुई मौत
कोरबा , 01 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तेज रफ़्तार ट्रेलर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार पटवारी और उसके दोस्त की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना चैतमा के पास हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर निवासी राजकुमार मिंज बिलासपुर जिले के सीपत-पंधी में पटवारी के रूप में पदस्थ था। बिलासपुर में कोर्ट का काम निबटाकर वह अपने एक दोस्त के साथ कार से भैयाथान जा रहा था। वे चैतमा के पास ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ़्तार से आ रही ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी।