द्वितीय चरण की 72 विधानसभा सीटों में कुल 76.35 प्रतिशत हुआ मतदान

रायपुर, 21 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह रहा। द्वितीय चरण में कुल 76.35 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी निर्वाचन आयोग ने आयोजित पत्रकारवार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान कुरूद विधानसभा 88.99 प्रतिशत हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि द्वितीय चरण में 15400,596 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनमें पुरूष 775337 एवं महिला मतदाता 7646,382 शामिल थी। 72 सीटों के लिए कुल 1079 प्रत्याशी शामिल थे जिसमें से 113 अनुसूचित जाति एवं 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी थे। पत्रकारवार्ता में साहू ने बताया कि 72 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान दल सकुशल अपने अपने जिला मुख्यालयों में वापस पहुंच चुके हैं एवं निर्वाचन सामग्री स्ट्रांग रूम में जमा कराई जा चुकी है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा एवं सीलबंदी का कार्य समस्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की उपस्थिति में सीलबंद किया गया है। कुल 28 सीएपीएफ की कंपनी स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के मतदान में लोकतंत्र के पर्व में सर्वाधिक महत्ता कोरिया जिले में 50 दिनों तक कोमा रहे हिमांशु मिश्रा ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सर्वाधिक जागरूकता का परिचय दिया वहीं कई श्रवण कुमारों ने अपने माता पिता को गोद में उठाकर मतदान केन्द्र तक पहुंचकर उनसे मतदान करवाया। शतायु मतदाताओं में सर्वाधिक संख्या महिला मतदाताओं की रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »