रेलवे का नियुक्ति पत्र जारी करवाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)। रेलवे से अप्राप्त नियुक्ति पत्र जारी करवाने के नाम पर 1 लाख 43 हजार की ठगी करने वाले युवक को गंज थाना पुलिस ने भिलाई दुर्ग से गिरफ्तार किया है।
मामले की खुलासा करते हुए सीएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि ग्राम लोण्डी जिला बालोद निवासी प्रार्थी गोविंद राम की मुलाकात 2 दिसंबर 2015 में आरोपी तन्मय कांति घोष निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी दुर्ग से रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 में हुआ। बातचीत के दौरान आरोपी ने स्वयं को रेलवे बोर्ड छानबीन विभाग का कर्मचारी होना बताया। जिससे प्रार्थी ने आरोपी को बताया कि उसकी दीदी ने रेलवे में टीटीई की परीक्षा दी थी जिसकी ज्वाईनिंग लेटर 2010 में किसी अन्य व्यक्ति के हाथों में चले जाने से ज्वाईनिंग लेटर उसे प्राप्त नहीं हो पाया। जिस पर आरोपी ने बताया कि वह छानबीन विभाग से ज्वाईनिंग लेटर पुन: बनवाकर दे सकता है।