विधानसभा आवासीय परिसर बना ग्रीन आक्सी-जोन, किया गया वृक्षारोपण
रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज छत्तीसगढ़ विधान सभा आवासीय परिसर में ÓÓ वृक्षारोपण कार्यक्रमÓÓ का आयोजन किया गया। उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज विधान सभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े एवं आवासीय परिसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगभग 75 पौधे लगाये गये। उल्लेखनीय है कि विधान सभा आवासीय परिसर में 75 अधिकारी/ कर्मचारी एवं उनके परिजन निवास करते हैं। विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े की पहल एवं दिशा निर्देश पर विगत 4 वर्षों से विधान सभा आवासीय परिसर में प्रतिवर्ष 75 पौधे लगाये जा रहे हैं, और उनकी इस अनुकरणीय पहल से आज विधान सभा आवासीय परिसर ग्रीन आक्सी-जोन बन गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत फूल, फलदार एवं धार्मिक आस्था से जुड़े हुए पौधे लगाये जा रहे हैं । इन पौधों का रख रखाव एवं संरक्षण भी अच्छी तरह से होने के कारण कम अवधि में ही इन पौधों में तेजी से वृद्धि दिखाई दे रही है । आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधान सभा आवासीय परिसर के अधिकारी/ कर्मचारी एवं उद्यानिकी विभाग के के. राय भी उपस्थित थे ।