टर्निंग पाईंट में कचरों का अंबार, सफाईकर्मी नहीं दे रहे ध्यान

रायपुर, 14 नवंबर (आरएनएस)। स्मार्ट सिटी रायपुर अभियान के तहत स्वच्छ रायपुर सुंदर रायपुर के लिए कचरा गाड़ी भोंपूयुक्त गीत बजाकर द्वार-द्वार पहुंच रही है। वहीं शंकर नगर मेन रोड स्थित टर्निंग पाईंट पर आसपास के बड़े होटलों एवं गुपचुप ठेलों द्वारा दुग्ध पार्लर के बाजू में लगा कचरे का अंबार लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है। रहवासियों के अनुसार एवं दुग्ध पार्लर के संचालक फिरोज खान के अनुसार इस संबंध में सफाई कर्मियों को एवं जोन क्रमांक 3 के कर्मियों को आसपास के होटल वालों पर कार्यवाही करने की शिकायत अनेकों बार की जा चुकी है। बावजूद इसके रोज सुबह कचरों का अंबार लगा ही रहता है। सफाई नहीं होने से मार्निंग वाकर्स को तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ज्ञातव्य है कि शंकर नगर रायपुर उत्तर विधानसभा में आता है। भाजपा, कांग्रेस, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस एवं निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही चुनाव प्रचार अभियान में आते जाते दिखाई देते हैं लेकिन कचरों के ढेर के प्रति सफाई मामले में देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है। सेवा निवृत्ति सैनिक भारतीय थल सेना वीके तिवारी ने सफाई में उदासीनता बरतने पर जिम्मेदारों के खिलाफ निगम आयुक्त से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »