मेंटनेंस कार्य : एक्सप्रेस-मेल के अलावा कई लोकल-पैसेंजर टे्रनें रहेंगी रद्द
रायपुर, 09 फरवरी (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत चलने वाली लंबी दूरी की यात्री टे्रनों के साथ ही अन्य लोकल और पैसेंजर टे्रनों की लेटलतीफी का दौर आज भी जारी है। इधर पटरियों के रखरखाव व आधुनिकीकरण के चलते रेलवे प्रशासन ने अलग-अलग तिथियों में कई यात्री टे्रनों को रद्द कर दिया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि रदद होने वाली गाडिय़ों में आज दिनांक 9 फरवरी से 28 फरवरी तक झारसुगुडा से चलने वाली 58117 झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर, दिनंाक 10 फ रवरी से 01 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली 58118 गोंदिया-झारसुगुडा पैसेंजर रदद रहेगी। दिनंाक 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 22886 टाटानगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी। दिनंाक 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च को कुर्ला से चलने वाली 22885 कुर्ला-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस रदद रहेगी। दिनंाक 11, 18 एवं 25 फ रवरी को नांदेड से चलने वाली 12767 नांदेड-सांतरागाछी एक्सप्रेस रदद रहेगी। दिनंाक 13, 20 एवं 27 फरवरी को सांतरागाछी से चलने वाली 12768 सांतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रदद रहेगी। दिनंाक 15 एवं 22 फ रवरी को हावडा से चलने वाली 12870 हावडा-मुम्बई एक्सप्रेस रदद रहेगी। दिनंाक 17 एवं 24 फरवरी को मुम्बई से चलने वाली 12869 मुम्बई.-हावडा एक्सप्रेस रदद रहेगी।