October 18, 2018
डोंगरगढ़ जाने निकले पदयात्रियों को लूटने वाले गिरफ्तार
राजनांदगांव, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। डोंगरगढ़ जाने वाले पदयात्रियों को चाकू दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूटने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 15 तारीख को मुकेश भूआर्य ने सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति उसकी मोबाइल व अन्य सामान लूटकर भाग गए हैं। इसी बीच फिर से सूचना मिली कि डोंगरगढ़ जा रहे एक अन्य व्यक्ति भी लूटपाट का शिकार हो गया है। लूट की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ईआरवी डोंगरगढ़ बाघ-2 की टीम को लुटेरों को पकडऩे रवाना किया गया। पीडि़तों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने संदिग्धों को दबोच लिया।