ऐप बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो गिरफ्तार

रायपुर, 30 मार्च (आरएनएस)। आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले दो लोगों को राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने आनलाईन एपलिकेशन, स्टार 7 एक्सेंच का प्रिंट, नगदी 1 लाख 800 रूपये, 2 नग मोबाइल फोन एवं कम्प्यूटर-सीपीयू जब्त किया गया है।

सिविल लाईन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को रात करीब 7.30 बजे आकाशवाणी मंदिर के पास दो लोगों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपी महेंद्र त्रेहन 31 वर्ष निवासी तेलघानी नाका पास एवं सुधीर अग्रवाल 45 वर्ष निवासी राठौर चौक शामिल है। जिस समय पुलिस ने दबिश दी उस समय आरोपी आनलाइन आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लिखते पाए गए। आरोपियों के पास से मौके से पुलिस ने आनलाईन एपलिकेशन , स्टार 7 एक्सेंच का प्रिंट, नगदी 1 लाख 800 रूपये 2 नग मो.फोन, कम्पयूटर-सीपीयू जब्त किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी  आनलाइन आईपीएल मैच में सट्टा खिलाया करते है। आनलाइन सट्टा के लिए आरोपियों ने बाहर से ऐप बनवा रखा था।  इस ऐप को आरोपी परसेंटेज में 10-10 एजेंट को बेचा करते है, उसके बाद एजेंट एप्लीकेशन के माध्यम से जितने चाहे उतने ग्राहकों को जोड़ाने का काम करते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »