August 26, 2017
35 किलो गांजा जब्त, दो सपडाए
महासमुंद, 26 अगस्त (आरएनएस)। एनएच 53 सांकरा जोंक नदी पुल के पास गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को सांकरा पुलिस ने पकडा है। इनके पास से करीब 35 किलो गाजा जब्त की है। जब्त गांजे की कीमत करीब 6 लाख रूपए आंकी गई है। तश्करों के खिलाफ पुलिस ने 20 ख नारकोटिक्ट एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि स्विप्ट कार क्रमांक सीजी 04 केजी 1267 में दो लोग सवार है।