स्वास्थ्य मंत्री को काला झंडा दिखाने का प्रयास, 80 कांग्रेसी गिरफ्तार
भिलाई-रायपुर, 29 अगस्त (आरएनएस)। भिलाई-दुर्ग में डेंगू से लगातार हो रही मौत के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री ने क्षेत्र में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इधर स्वास्थ्य मंत्री को काला झंडा दिखाने का प्रयास कर रहे कांग्रेसजनों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, बाद में पुलिस ने कांग्रेस के करीब 80 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के इलाकों में डेंगू के लगातार बढ़ते प्रकोप और लगातार हो रही मौत के बाद आज स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर आज भिलाई पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभागीय अधिकारी भी भिलाई-दुर्ग पहुंचे और हालात का जायजा लिया। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को बीमारी से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। इधर स्वास्थ्य मंत्री के भिलाई आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए। कांग्रेसियों ने कहा कि अब तक हुई मौतों को स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही विभागीय अधिकारी झूठलाने पर अड़े रहे। मगर डेंगू से लगातार हो रही असमय मौत के बाद अब जाकर स्वास्थ्य मंत्री और विभागीय अधिकारियों की नींद टूटी है।