July 29, 2018
सेल्फ के चक्कर मे युवक की टूटी कमर की हड्डी, देखकर दंग रह गए लोग
गरियाबंद, 29 जुलाई (आरएनएस)। गरियाबंद के घटारानी जलप्रपात में जहां युवक सेल्फी के चक्कर में 70 फ़ीट की ऊँचाई से नीचे गिर पड़ा। युवक र अभनपुर के सारखी गांव का रहने वाला है, जो अपने दोस्तों के साथ घूमने घटारानी आया हुआ था। बारिश के इस मौसम में घटारानी की खूबसूरती अपने चरम पर है, इसी दौरान वो युवक सेल्फी लेने के लिए घटारानी के सबसे ऊपरी छोर पर चला गया। वो सेल्फी ले ही रह था कि उसका पैर फिसल गया और वो सीधे जमीन पे आ गिरा। कुछ लोग मोबाइल से फोटो ले रहे थे, इसी दौरान उस युवक का झरने से नीचे गिरने का वीडियो भी लाइव कैमरे में कैद हो गया।