December 14, 2018
थाना तारबाहर पुलिस द्वारा नकली नोट लेकर खरीददारी करने वाला गिरफ्तार
बिलासपुर, 14 दिसम्बर (आरएनएस)। प्रार्थी दिलीप साहू पिता दुजराम साहू लिकं रोड स्थित स्वेदेशी प्लाजा देशी शराब दुकान में सुपरवाइजर है जो थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक—392/18 धारा 489—सी, रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13/12/2018 के करीब 09.30 बजे रात्रि एक लड़का देशी शराब दुकान में 500 रूपये का नोट लेकर शराब खरीदने के पश्चात दिया वह 500 रूपये का नोट नकली लगा क्योकि इस नोट की प्रिटिंग खराब थी और सिक्यूरिटी लाईनिंग भी खराब थी काउन्टर पर दिये गये 500 रूपयें का नोट का नम्बर 803930 है और जिस लड़के ने काउन्टर पर नोट दिया था उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रभात कुभंकर साकिन किशान पारा चांटीडीह बिलासपुर बताया तथा दिनांक 09/12/2018 को को बैंक आफ बड़ौदा सत्यम चौक ्रञ्जरू से निकालना बताया।