एक लाख के ईनामी समेत 20 सक्रिय नक्सलियों ने किया सरेंडर

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर एक लाख के ईनामी समेत 20 सक्रिय नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं।

बस्तर आईजी विवेकानंद ङ्क्षसंहा ने बताया कि बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है, वहीं सरकार की आकर्षक पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुडऩे हेतु कुल 20 नक्सलियों सोढ़ी सुरेश उर्फ हांदा जीआरडी मिलिशिया कमांडर ईनामी एक लाख, दुधी हड़मा मिलिशिया कमांडर, मुचाकी भीमा, जनमिलिशिया सदस्य, माड़वी हड़मा, नुप्पो गंगा, बेट्टी जोगा, बेट्टी हुंगा भूमकाल जनमिलिशिया सदस्य, मडक़म देवा, सोढ़ी देवा डीएकेएमएस सदस्य, मडक़म गंगा, मडक़म हिड़मा, मडक़म गंगा सीएनएम सदस्या, मडक़म देवा, मडक़म बुधरा, मडक़म कोसी, कट्टम हुंगा, माड़वी मुया एवं मडक़म हुर्रा ने समर्पण किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »