अजीत जोगी कोमा में : सिटी स्कैन में पता चला मस्तिक में आ गया है सूजन
रायपुर, 10 मई (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत नाजुक बनी हुई है, चिकित्सकों की एक टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रखे हुए हैं। अटैक होने के बाद जब उनका सिटी स्कैन किया गया तो पता चला कि मस्तिष्क में सूजन आ गया है, जिसके चलते उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम अजीत जोगी इस समय कोमा में हैं। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों के दल इस बात से चिंतित हैं कि उनके मस्तिष्क में सूजन आ गया है। कल सागौन बंगले में गंगा ईमली खाते समय एक बीज उनके सांस नली में अटक गया था। इसके बाद वे अचेत हो गए, उन्हें कृत्रिम सांस देते हुए अस्पताल तक पहुंचाया गया था। यहां चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वांस नली में फंसी गंगा ईमली का बीज निकाल दिया था। इस बीच उनके होश में न आने पर चिंतित डाक्टरों ने तत्काल उनका सीटी स्कैन किया। सीटी स्कैन में पता चला है कि उनके मस्तिष्क में ऑक्सीजन न पहुंच पाने के कारण सूजन आ गया है। इसी के चलते श्री जोगी कोमा में चले गए हैं, उनकी बॉडी रिस्पांस तो कर रही है लेकिन दिमाग में गंभीर सूजन के चलते डाक्टर चिंतित हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अब आने वाले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण हैं। इधर राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने कल ही अमित जोगी को फोन करके हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
०००