रायपुर 04 जुलाई (आरएनएस) प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार के मुख्य आतिथ्य में डॉक्टर्स डे के अवसर पर दुर्ग जिले के शासकीय रेलवे विद्यालय जोन 2, चरोदा के प्रांगण में अभिनंदन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर्स डे समारोह देश के महान चिकित्सक एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। अस्पताल में प्रत्येक डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ ने दिन-रात अथक प्रयास करके अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले एक-एक मरीज की जान बचाने के लिए संघर्ष किया है। इन सभी कोरोना वारियर्स डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सराहना करते हुए सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने भिलाई क्षेत्र की अनेक समाज सेवको सहित कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों एवं समस्त मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग, समाज सेवी संस्था का सम्मान प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, बैच लगाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसका कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे कांग्रेस मजदूर यूनियन व नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा के पार्षद श्री जीत सिंह एवं पार्षद श्रीमती किरण राजू नायडू के द्वारा आयोजित की गई। सम्मान समारोह का संचालन डी. विजय कुमार ने किया।
July 4, 2021