March 3, 2019
कपड़ा दुकान से हजारों की चोरी
बिलासपुर, 03 मार्च (आरएनएस)। चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माईंस बाजार चौक स्थित एक कपड़े की दुकान से अज्ञात चोरों ने बीते 1 मार्च की रात हजारों रुपये की साड़ी व जींस, पैंट आदि चोरी कर ली। यह दुकान बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़ीपार निवासी आंनद कुमार सतनामी की बताई जा रही है। सुबह जब आंनद दुकान खोल कर देखा तो कपड़ा बिखरा पड़ा था और तीस पीस साड़ी,पंद्रह पीस रेडीमेंट शर्ट , बीस पीस जींस पैंट सहित ग्राहको द्वारा सिलाई के लिये दिये कपड़े तथा अन्य कपड़े गायब थे। अन्य सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था। इसकी सूचना दुकानदार ने चकरभाठा पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दुकान का जायजा लिया। दुकानदार के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।