संपत्ति विरूपण के मामले में लापरवाही बर्दास्त नही होगी : कमिश्नर

रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और नगर निगम के जोन कमिश्नरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है, सभी इसका कठोरता से पालन सुनिश्चित करें, संपत्ति विरूपण के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। चुरेन्द्र ने मतदान केन्द्र में मतदान दलों और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ग्राम स्तर पर समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »