केन्द्र सरकार की योजनाओं से प्रभावित देश की जनता दोबारा मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है-अनिल जैन
रायपुर, 24 जनवरी (आरएनएस)। केन्द्र सरकार की पिछले साढ़े चार साल की योजनाओं से प्रभावित होकर देश की जनता दोबारा नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है। उक्त बातें आज भाजपा के छग प्रभारी डा. अनिल जैन ने एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में कहीं।
डा. जैन ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा ने शुरू कर दी है। इसके लिए 11 एवं 12 जनवरी को नई दिल्ली में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ संपन्न हुआ जिसमें देशभर के भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को देशभर के राज्यों में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को मीडिया के जरिए जनता के बीच साझा करने का जिम्मेदारी सौंपी गई है। डा. जैन ने कहा कि इसी जिम्मेदारी को निभाने वे आज यहां प्रेसवार्ता ले रहे है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की केन्द्र में सफल सरकार चल रही है। स्वतंत्रता के बाद विश्व स्तर पर भारत का इतना सम्मान पहले कभी नहीं मिला जितना मोदी सरकार के कार्यकाल में मिला। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री ने कई विषयों पर विश्व के कई देशों में आयोजित सम्मेलन का नेतृत्व किया, जिसके चलते श्री मोदी को देश के कई राज्यों की तुलना में सर्वोच्च स्तर पर नवाजे भी गए। डा. जैन ने कहा कि केन्द्र में यूपीए सरकार के समय भारत की अर्थव्यवस्था की रेंक विश्व में 9वें स्थान पर थी जो मोदी सरकार के आने के बाद साढ़े चार साल में 6वें नंबर भी आ गई है और आगामी लोकसभा चुनाव होते-होते संभवत: 5वें नंबर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संवेदनशीलता के साथ सरकार चलाई है और गरीबों का विशेष ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार देश में विभिन्न 135 योजनाएं चला रही है इसमें से 90 योजनाएं गरीबों के लिए है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं एवं नीति से प्रभावित होकर देश की जनता दोबारा उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है।