April 30, 2022
राजिम होते हुए धमतरी पहुंचे जिले में विचरण कर रहे दंतैल
महासमुुंद, 30 अप्रैल (आरएनएस)। जिले में पिछले पखवाड़ेभर से विचरण कर रहे दोनों दंतैल शुक्रवार को धमतरी जिले पहुंच गए। हाथियों नेे दोपहर करीब 1 बजे गरियाबंद जिले के पांडुका वन परिक्षेत्र से गुजरी पैरी नदी को पार कर धमतरी जिले में प्रवेश किया। हाथियों की दस्तक की खबर के बाद विभाग द्वारा आसपास के आधे दर्जन गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इधर, हाथियों के जिले से पलायन किए जाने के बाद सिरपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ वन अफसरों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि भोजन-पानी की तलाश में करीब एक माह पूर्व दोनों दतैल गरियाबंद जिले पहुंच गए थे।