जिला गोंड़़ समाज विकास समिति की हुई जिला स्तरीय बैठक

धमतरी जिला आदिवासी समाज हसदेव बचाओ अभियान समर्थन देने जाएंगे सरगुजा

नगरी, 16 मई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिला के हसदेव जंगल और वहाँ के आदिवासी मूलनिवासी समाज को संरक्षित रखने आरक्षित वन को संरक्षित रखने,की समर्थन में धमतरी जिला के जिला गोंड़़ समाज विकास समिति धमतरी का जिले की चारों ब्लॉक के आदिवासी समाजकी आवश्यक बैठक धमतरी की हृदयस्थल बिलाईमाता प्राँगण में स्थित आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज धमतरी की सामाजिक भवन में आहूत हुई इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।बैठक गोंड़़ समाज विकास समिति के जिलाअध्यक्ष शिवकरण नेताम की अगुवाई में हुई जहाँ जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ चारों ब्लॉक के अध्यक्षों ने हसदेव बचाओ पर विचार देते हुए आदिवासी समाज की अमूल्य संपदा के साथ छत्तीसगढ़ क्षशासन व्दारा छेड़छाड़ के साथ निजी कंपनी को बेचने के साथ लाखों के तादाद में अमूल्य पेड़ पौधे को काटने पर निंदा ब्यक्त किया विरोध जताया।इस दौरान आगामी 19 मई को जिले से सर्वआदिवासी समाज के समाजिकजन सरगुजा के लिए हसदेव बचाओ अभियान को जिला सर्व आदिवासी समाज की ओर से समर्थन देने जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
इस दौरान ए.आर.ठाकुर,जयपाल ठाकुर,छेदप्रसाद कौशिल,ठाकुर राम नेताम,महेश रावटे,उदय नेताम,सुरेन्द्र राज ध्रुव,हेमंत तुमरेटी,प्रमोद कुंजाम,वेदप्रकाश ध्रुव, एवल नेताम,केवल नेताम,खिलेश नेताम,विष्णु सिदार,गौतम पोटाई,गेवाराम नेताम,विष्णु नेताम,दिनेश्वरी नेताम,महेन्द्र नेताम,कैलाश मरई,विष्णु भास्कर,परसादी राम चन्द्रवंशी, भावंतराम ध्रुव,तिजेन्द्र कुंजाम, टिकेश मण्डावी,शिव कोर्राम, चन्द्रकिरण नेताम,सविता नेताम, राजकुमार छेदैहा,आशिष मण्डावी सहित नगरी, मगरलोड, धमतरी,कुरूद के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के साथ सदस्य मौजूद रहे।
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »