June 2, 2019
रियल स्टेट के आफिस से दो लाख रुपये पार,मामला दर्ज
रायपुर,02 मई (आरएनएस)। रियल स्टेट के आफिस में घुसकर दो चोरों में से एक ने कैशियर को बातो में उलझाकर नगदी 2 लाख रुपये से भरा थैला चोरी करके फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार होटल मधुबन परिसर सदरबाजार कोतवाली रायपुर निवासी प्रवीण जैन 39 वर्ष पिता कस्तुर जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि एमएजी रियल बिल्ड आफिस सदरबाजार में दो लोग आफिस में घुस गये व एक ने कैशियर संदीप सोनी को अपनी बातों में उलझाएं रखा व दूसरे ने टेबल पर रखा थैला जिसमें 2 लाख रुपये था चोरी कर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।