बजरंग दल ने अंदरूनी इलाकों में राशन सामग्री व मास्क सेनेटाइजर का किया विरतण
दंतेवाड़ा, 30 अप्रैल (आरएनएस)। जिले के बजरंग दल के युवाओं ने आपसी सहयोग से कोरोना महामारी के कारण लगे दूसरे चरण के लॉकडाउन में अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों एवं बुजुर्गों तथा विधवा महिलाओं को जरूरत मंद को राशन सामग्री एवं साथ ही मास्क सेनेटाइजर का किया वितरण किया गया। जिले के किसी भी क्षेत्र के लोग मदद मंगने पर तुरंत उन लोगों तक पहुंचकर मदद कर रहे हैं। गौरतलब है कि जब से जिले में लॉकडाउन लगा है, तब से सभी बाजार बंद होने पर रोजमर्रा की चीजें खत्म हो जाने पर ग्रामीण कही समान खरीदने नहीं जा सकते हैं, एसी स्थिति में जरूरत मन्दों को राशन सामग्री का वितरण बजरंग दल के युवाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान बजरंग दल के युवाओं में अनिल कुमार नाग, सुधीर नाग, दिव्यांश नायक, आदर्श ओसवाल, विष्णु शिवरे, गुंजन शर्मा, त्रिवान यादव, राजकुमार कश्यप, संपत ठाकुर, महेश बघेल, सुनिल पटेल, रजनीश के साथ ही क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव का सहयोग भी लिया जाता है।