बिस्तरों-तकियों में छिपे 85 पैसा बाहर लाने की नोटबंदी – मोदी

रायपुर/बिलासपुर, 12 नवंबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पहली बार बिलासपुर में नोटबंदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी विरोधियों को करारा जवाब दिया और कहा कि फर्जी कंपनियों और फर्जी कारोबार का भांडा नोटबंदी के कारण ही फूटा। बिना नाम लिए मोदी ने कहा कि रुपयों की हेराफेरी करने के कारण मां-बेटे को जमानत लेनी पड़ी है। हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग फर्जी कारोबार और रुपयों की हेराफेरी के लिए जमानत पर हैं, वे हमें ईमानदारी का प्रमाण पत्र दे रहे हैं!

प्रधानमंत्री ने सोमवार को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा देश और  छत्तीसगढ़ प्रदेश को विकास की ऊंचाई पर ले जाने प्रतिबद्ध है। इसीलिए हमने विकास के मंत्र को अपनाया और तेज गति से चहुंमुखी विकास को अपना लक्ष्य बनाया। मोदी ने कहा कि चुनाव पहले भी होते रहे हैं, पर वे चुनाव जाति-बिरादरी और परिवार के नाम पर ही लड़े जाते रहे। मेरे-तेरे की लड़ाई में अमीर-गरीब की खाई बढ़ गई और गांव-गरीब को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया लेकिन भाजपा ने तय किया कि अगर इस देश को विकास की ऊंचाई पर ले जाना है तो सारे भेदभाव से उबरकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्थान का गरीब-से-गरीब आदमी भी जागरूक है और विकास चाहता है। वह अपनी आने वाली पीढ़ी को गरीबी के अभिशाप से मुक्त करना  चाहता है। भाजपा इन गरीब परिवारों की इसी आकांक्षा की पूर्ति कर गरीबी मिटाने के संकल्प के साथ-काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने हर कसौटी पर, विकास के मुद्दे पर परिणाम हासिल किए हैं। छत्तीसगढ़ ने मिसाल पेश की है कि उज्ज्वल भविष्य के लिए विकास गाली-गलौज, उलजलूल बातों से नहीं होता, वरन निरंतर कार्य करने से होता है। हमने विकास की अनेक ऊंचाइयों को पार किया है। प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि क्यों अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ बीमारू हिस्सा था? हमारे विरोधी हमारे काम की शैली समझ नहीं पाए हैं, क्योंकि हमारी राजनीति गरीब की झोपड़ी से शुरू होकर समृद्धि की राह पर चलती है जबकि विरोधियों की राजनीति एक परिवार से शुरू होकर उनके ही लिए चलती है। मोदी ने कहा कि गरीबी दूर करने के लिए कांग्रेस के पास न कोई नीति थी और न ही नीयत। केन्द्र सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जन-धन खाते और आयुष्मान योजना आदि का उल्लेख किया और कहा कि चार साल में हमने गरीबों के लिए जितने घर बनाए, कांग्रेसी रफ्तार में उतने घर बनाने में 30 साल लग जाते। जन-धन योजना में छत्तीसगढ़ में 1.20 करोड़ खाते खुले। इसी तरह पहले की तुलना में रेल, स्कूल, सड़क, आईआईटी,  आईआईएम ज्यादा तेज गति से खुले हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »