कलेक्टर ने नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया
कोरबा, 01 जनवरी (आरएनएस)। नववर्ष के अवसर पर आज सवेरे यहां कलेक्टोरेट में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कलेक्टर मो. अब्दुल कैसर हक को नये साल की बधाई दी। कैसर ने भी कलेक्टोरेट स्टाफ को नववर्ष की बधाई देते हुए 2ाुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। कलेक्टर ने उम्मीद जाहिर की कि नववर्ष 2018 लोगों के जीवन में खुशहाली लायेगा। कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि आम लोगों की सहभागिता से जिला विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने लोगों से स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सभी लोगों से प्रतिबद्ध होने का आव्हान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, सयुक्त कलेक्टर नेपाल सिंह नैरोजी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी हेमंत कश्यप, डिप्टी कलेक्टर डा. अराध्या कमार, सिम्मी नाहिद, अधीक्षक रामेश्वर जायसवाल सहित कलेक्टोरेट के स्टाफ मौजुद थे।