February 5, 2018
डम्पर ने कुचला : बाइक सवार तीन लोगों की मौत
रायपुर, 04 फरवरी (आरएनएस)। राजिम रोड स्थित डोंगीतराई गांव के निकट आज दोपहर एक तेज रफ्तार डम्पर ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज दोपहर करीब डेढ़ बजे का है। ग्राम पचेड़ा निवासी रघुबीर सिंह 30 वर्ष अपनी पत्नी जितेश्वरी सिंह 21 वर्ष व साली नीलम बघेल 19 वर्ष को बाइक में बिठाकर राजिम की ओर बढ़ रहे थे। अनुमान है कि तीनों राजिम मेला देखने आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार डम्पर वाहन ने तीनों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार संभल पाते, इसके पूर्व ही डम्पर के पहिए से उनकी कुचलकर मौत हो गई। हादसे के बाद डम्पर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला है। बताया जाता है कि बाइक में सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है।