सीएम का निर्देश : शारदा चौक से तात्यापारा चौक मार्ग चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को तत्काल दूर करें

रायपुर, 11 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी के जयस्तंभ चौक से लेकर शारदा चौक, तात्यापारा चौक के मध्य सड़क चौड़ीकरण कार्य में आ रही रूकावटों को दूर करने तत्काल प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया है। इस संबंध में वित्त विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह के भीतर चौड़ीकरण कार्य के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहित को ध्यान में रखते हुए राजधानी रायपुर के तात्यापारा-शारदा चौक, सड़क के चौड़ीकरण कार्य के लिए संबंधितों को एक सप्ताह का समय देते हुए औपचारिकताएं पूरी करने कहा है। ज्ञात हो कि जयस्तंभ चौक से शारदा चौक तथा शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक की सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। यह शहर का सबसे व्यस्त मार्ग है। आम दिनों में भी यहां रोजाना कई बार जाम लग जाता है। तीज, त्योहार और पर्व के दौरान यहां का मार्ग इस कदर व्यस्त होता है कि लोग कई घंटों तक जाम में फंसे रह जाते हैं। इस चौक के आसपास शहर के प्रमुख बाजारें भी स्थापित है, लिहाजा यहां रोज जाम के हालात बनते हैं। इस चौक के दोनों ओर बड़े बाजारों के होने के कारण यहां सुबह से लेकर देर रात तक वाहनों और लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सीएम ने जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग के चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का निर्देश दिया है।
डीके-

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »