खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम का नए शिक्षण सत्र में हुआ शुरुआत
बाल सदन हायर सेकेंडरी स्कूल बालको में हुआ कार्यक्रम
कोरबा 5 जून (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोडऩे हेतु Óखाकी के रंग स्कूल के संगÓ प्रोग्राम चलाया जा रहा है विगत सत्र में इस कार्यक्रम को विभिन्न स्कूलों में किया गया था ग्रीष्मावकाश में उक्त कार्यक्रम बंद हो गया था, पुन: स्कूल शुरू होने पर इस कार्यक्रम को फिर से प्रारंभ किया गया है । 4 जुलाई 2022 आदर्श बाल सदन हायर सेकंडरी स्कूल बालको में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें लगभग 300 की संख्या में छात्र.छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे, जिन्हें बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बैड, टच क्या करें क्या न करें, साइबर अपराध, यातायात जागरूकता एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई । साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु आत्मरक्षा के तरीके सिखाए गए।
इस कार्यक्रम में महिला सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू, महिला आरक्षक प्रतिभा राय, स्मिता बेक,आर राकेश जांगड़े एवम आर ओम प्रकाश निर्मलकर उपस्थित थे।