November 25, 2018
परिवहन ठेकेदार और उसके नौकर की हुई हत्या,जाँच में जुटी पुलिस
बालोद, 25 नवंबर (आरएनएस)। रविवार की सुबह बालोद में उस वक्त सनसनी फैल गयी, जब एक ठेकेदार और उसके नौकर की हत्या की खबर मिली। ठेकेदार परिवहन विभाग के काम किया करता था, उसने अपनी देखभाल और सुविधा के लिए नौकर को भी घर में रखा था। घटना बालोद थाना क्षेत्र के डोंडी इलाके की है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गयी है।
घटना आज सुबह की बतायी जा रही है, ठेकेदार का नाम सुनील लोढ़ा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह हत्यारा घर में दाखिल हुआ और ठेकेदार सुनील लोढ़ा और उसके नौकर की हत्या कर वहां से फरार हो गए। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और डॉग स्कॉवायड की टीम मौके पर पहुंच गयी है।