रायपुर 26 मई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री ने नगर सेना के सेनानी श्री एस के मार्बल को हाथ मिलाकर बधाई दी। मुख्यमंत्री के दरभा मंगलपुर भेंट मुलाक़ात के बाद वापस आते समय नगर सेना के अधिकारी श्री मार्बल और उनकी टीम ने कल दरभा घाटी में तेंदुपत्ता से भरे ट्रक के पलटने पर मानवीयता और सेवाभाव का परिचय देकर एक्सिडेंट हुए वाहन के चालक और सहचालक को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई तथा वाहन में लग रही आग को अग्निसमन यंत्र से बुझवाया।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »