जवानों के खून से खेलती थी हार्डकोर महिला नक्सली जरीना, शव लेकर पहुंचे जवानों ने मनाई खुशियां
राजनांदगांव,18 जुलाई (आरएनएस)। जिले की महाराष्ट्र की सीमा से लगे माओवाद प्रभावित क्षेत्र औंधी के कुंडाल के जंगल में फोर्स ने एक हार्डकोर महिला माओवादी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। मारी गई महिला की शिनाख्त एरिया कमेटी मेंबर जरीना कोटाई के रूप में हुई है।
फिलहाल इस पर 5 लाख रूपए के इनाम की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस और भी तहकीकात कर रही है। मुठभेड़ के बाद जवान हार्डकोर महिला नक्सली का शव लेकर कैंप लौटे। जहां जवानों ने विनर शॉट देखकर अन्य जवानों को प्रोत्साहित किया। लंबी सर्चिंग के बाद पहुंचे जवानों के लिए ताली बजाकर अन्य जवानों ने उनका उत्साहवर्धन किया।
सर्चिंग में निकली थी फोर्स
बारिश के मौसम में एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रखने की रणनीति के तहत फोर्स लगातार जंगल में सर्च कर रही है। राजनांदगांव जिले के मानपुर और औंधी क्षेत्र में तैनात फोर्स जंगल में गश्त पर लगी हुई है। बुधवार सुबह करीब 8 बजे भी फोर्स जंगल में सर्च ऑपरेशन कर रही थी कि इसी दौरान उसकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल में भाग गए। बाद में सर्चिंग पर पुलिस को एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है।