नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान

रायपुर, 11 नवंबर (आरएनएस)। राज्य में प्रथम चरण का मतदान कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। इधर राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। प्रथम चरण में बस्तर की 12 सीट और राजनांदगांव जिले की 6 सीटों के लिए मतदान होना है। पहले चरण के मतदान के लिए 4336 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान :

निर्वाचन आयोग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण के अंतर्गतनक्सल प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल सुबह मतदान प्रारंभ होगा। क्षेत्र के हिसाब से आयोग ने मतदान का समय भी निर्धारित किया है। इसके तहत खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, जगदलपुर, चित्रकोट, जैसे इलाकों में सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं संवेदनशील इलाकों में शामिल मोहला-मानपुर में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। अन्य संवेदनशील इलाकों में शामिल अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा जैसे इलाके में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »