मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना रूपेन्द्र के लिए साबित हुई बेहतर आय का जरिया
धमतरी, 05 जुलाई (आरएनएस)। यदि मन में कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छाशक्ति हो और सपनों को साकार करने का बेहतर माध्यम मिल जाए, तो व्यक्ति को अपनी मंजिल हासिल करने तथा सपनों को साकार करने से नहीं रोक सकता। उक्ताशय को चरितार्थ किया है नगरी के युवक रूपेन्द्र साहू ने। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से मिले ऋण ने उनके ख्वाबों को अंजाम तक पहुंचा दिया। आज रूपेन्द्र को प्रतिमाह 18 हजार रूपए की शुद्ध आमदनी प्राप्त हो रही है, जिससे न सिर्फ उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा, बल्कि आत्मनिर्भरता हासिल कर वे समाज में खुद को स्थापित करने में सफल भी रहे।
आदिवासी बाहुल्य नगरी विकासखण्ड मुख्यालय के दंतेश्वरी पारा वार्ड क्रमांक-15 निवासी रूपेन्द्र साहू को काफी समय से फर्नीचर कारोबार का बेहतर अनुभव था। अपने अनुभव को आकार देने के लिए कई बार प्रयास भी किया, लेकिन बात वित्तीय व्यवस्था में आकर अटक जाती थी। वहीं सिर्फ आठवीं तक की पढ़ाई करने के कारण उन्हें यह मलाल था कि कम शिक्षा के चलते शासन से आर्थिक मदद नहीं मिल पाएगी। इसी बीच साहू को समाचार-पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमएमवायएसवाय) के बारे में पता चला कि उक्त योजना के तहत कारोबार स्थापित करने उन्हें अच्छी-खासी रकम ऋण के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।