हैदराबाद, अकोला, पूना के लिए नई बस सेवा को विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। मेट्रो स्टार बस सर्विसेस के तत्वाधान में नए बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रायपुर ग्रामीण विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के मुख्यअतिथि एवं पूर्व उपमहापौर गजराज पगारिया तथा बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में लंबी दूरी की तीन नई बसों को श्री शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो स्टार सर्विसेस के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पहार से जोरदार स्वागत किया। यात्रियों की सुविधा के लिए सर्व सुविधा युक्त नई बसें प्रतिदिन रायपुर से हैदराबाद 3.15 बजे, रायपुर से पूना 2.15 बजे, रायपुर से अकोला रात्रि 8 बजे एवं रायपुर से नागपुर रात्रि 10 बजे नए बस स्टैंड से रवाना होगी। इस मौके पर मेट्रो स्टार बस सर्विसेस एसोसिएशन के पदाधिकारी गण अकरम खान, रघुवीर सिंग, मस्तान खान, रशीद खान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव शेख शकील, राहुल पांडेय, नरेश दुबे आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।