ईजी फायनेंस कंपनी के नाम पर ठगी, 4 नोएडा से गिरफ्तार
रायपुर, 19 सितंबर (आरएनएस)। बेराजगारों को रोजगार के नाम लोन देने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को राजधानी पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। आज क्राईम ब्रांच की टीम ने ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। चारों शातिर आरोपी लोगों से लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करते थे। गिरोह ने देशभर में अब तक हजारों लोगों को अपने झांसे में लेकर करोड़ो की ठगी कर चुके है। क्राईम ब्रांच डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 63 के पॉश ईलाके से संचालित कर हाईटेक कॉल सेंटर बना रखे थे। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 3 सीपीयू, 3 मॉनीटर सहित कम्प्यूटर सेट व रजिस्टर भी जब्त किया गया है। आरोपियों के खाते से 6 लाख रुपए सीज किए गए हैं। ये सभी गेट ईजी लोन के अलावा रिडॉयल इंडिया सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपी के नाम चंदन कुमार, प्रभु दयाल, अंकित जाटव और शक्ति कुमार सभी मूलत: यूपी के निवासी हैं।