जनता बदलाव चाहती है आप बनेगी विकल्प:सिसोदिया

रायपुर, 10 नवंबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भाजपा एवं कांग्रेस से पिछले 18 वर्षों में किए गए भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के कारण मुक्ति चाहती है। दिल्ली की तर्ज में आम आदमी पार्टी नए चेहरों के साथ जनमत मिलने पर सरकार बनाएगी। जनता बदलाव के मूड में है। हाल ही में दल्लीराजहरा क्षेत्र में लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने भाजपा को हटाकर कांग्रेस को लाने के सवाल पर उनकी अन्य प्रदेशों में रही सरकार का हवाला देते हुए कुछ कार्य नहीं करने की जानकारी दी। उक्त बातें आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने कही। मनीष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढिय़ों का शोषण करने में कांग्रेस और भाजपा समान रूप से दोषी है। उन्होंने कहा कि आप नई पार्टी है उनके पास फंड की भी कमी है। भारी भरकम स्टार प्रचारक भी आप के पास नहीं है। बावजुद इसके अंडर करेंट के चलते छत्तीसगढ़ में भी आप की सरकार बनेगी। सिसोदिया ने कहा कि पार्टी ने अपने प्रत्याशी छह माह पूर्व घोषित कर दिए थे। डोर टू डोर अभियान में पार्टी प्रत्याशी जनता के समक्ष विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले और जन विश्वास हासिल किया। उन्होंने कहा कि बस्तर में प्रधानमंत्री ने भाजपा की सरकार नहीं बनने पर छत्तीसगढ़ हिलने की बात कही। भाजपा डर की राजनीति कर रही है, जो आम जनमानस स्वीकार नहीं कर सकता। नक्सली समस्या पर प्रकाश डालते हुए सिसाोदिया ने कहा कि बस्तर में गुणवत्तायुक्त शिक्षा ही नक्सलवाद का जड़ से खात्मा करेगी। दिल्ली में स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की परख करने अफगानिस्तान, अमेरिका एवं जर्मनी के लोग स्कूलों में पहुंचकर देख परख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के बेहतरीन मॉडल पर कोई काम नहीं हुआ। वे 2008-09 में छत्तीसगढ़ आए थे और उन्होंने शिक्षा मॉडल पर शोध किया। आज छत्तीसगढ़ का मॉडल ही दिल्ली सरकार को विश्व में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सराहना दिला रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली का चुनावी माहौल छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। पैसा नहीं होने के बावजूद भी अंडर करेंट के चलते ही दिल्ली में आम जनता ने सरकार बनाई। पत्रकार वार्ता में संयोजक डॉ. संकेत ठाकुर प्रवक्ता उचित शर्मा सहित आप के गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »