June 27, 2020
अगवा व्यवसायी को बरामद करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने चलायी गोली
साहिबगंज ,27 जून (आरएनएस) । बरहेट थाना क्षेत्र में बोरियो से लापता हुए व्यवसाई अरुण साहा को बरामद करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने गोली चला दी। इस घटना में बरहेट थाना के एएसआई चंद्रा सोरेन को गोली लगी है जबकि थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं। अपराधियों ने साहा के परिजनों से 30 लाख रुपये फिरौती मांगा था।
संथाल परगना के डीआईजी नरेन्द्र सिंह पहुंचे साहिबगंज। घायल एएसआई को साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हैलिकाप्टर से एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया।